बदहाल है एसबीआई सिंघरावां जाने का रास्ता । चौपारण प्रखंड के एसबीआई सिंघरावां जाने का रास्ता वर्षों से बदहाल है। जीटी रोड के बगल में होने के कारण इस बैंक में आसपास के लगभग 25 से अधिक गांवों के लोग आते जाते रहते हैं। लेकिन बैंक के सामने नाला होने के कारण रास्ते में हमेशा पानी का जमाव रहता है। इसे ना ही बैंक के द्वारा बनाया जा रहा है, ना ही एनएच द्वारा और ना ही प्रतिनिधियों द्वारा।आस पास के दुकानदारों का कहना है कि नाले की दुर्गंध के बावजूद वे अपना व्यवसाय करने को मजबूर हैं। ऐसे में समय समय पर इस नाले के निर्माण की मांग होती रही है।
