राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। जैसा की ज्ञात हो प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को पूरे देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। चौपारण प्रखंड के जगदीशपुर पचायत में पिपरा ग्राम में बूथ संख्या 120 व 121 में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सभी मतदाताओं ने यह प्रण लिया कि वे किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकर का प्रयोग करेंगे। इस अवसर पर बताया गया कि नए मतदाता ऑनलाईन ई - मतदाता पत्र डाउनलोड कर सकते हैं, और पुराने मतदाता भी 1 फरवरी से ई - मतदाता डाउनलोड कर पाएंगे। मतदाता दिवस मनाने के लिए ग्रामीणों के साथ बीएलओ उषा बाला, बसंती देवी, प्रधानाध्यापिका जसिंता कुमारी उपस्थित रहीं। धन्यवाद।