प्रखंड के जीटी रोड से एक युवक को गांजा व अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया है। पिछली रात चौपारण पुलिस को गुप्त सुचना प्राप्त हुई थी कि जीटी रोड से दो युवक मोटरसाइकिल से मादक पदार्थ लेकर चौपारण की ओर जा रहे हैं। थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने बताया कि जब मोटरसाइकिल को रोका गया तो वे तेज गति से भागने लगे। भागने के क्रम में एक युवक बोरा सहित नीचे गिर गया और दूसरा बाइक लेकर भागने में सफल हो गया। पकड़े गए युवक मो. महफूज के पास से 10 किलो गांजा और 1 किलो अफीम बरामद हुआ। उसे गिरफ्तार कर उसपर थाना में मामला दर्ज किया गया और जेल भेज दिया गया है।
