पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद और उलझ गई मुस्कान के मौत की गुत्थी। चौपारण प्रखंड में कुछ दिनों पहले तालाब में डूबने से मुस्कान की मृत्यु हो गई थी। पहले, इसे सीधे तौर पर आत्महत्या का मामला बताया जा रहा था, लेकिन अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह मामला और उलझ गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मुस्कान की मौत पानी में डूबने से हुई है तथा वह 48 से 72 घंटे के पहले पानी में डूबी थी। इसका मतलब यह है कि घर से लापता होने के पांचवें दिन उसकी मृत्यु हुई। इससे यह सवाल उठता है कि वह पांच दिनों तक कहां लापता थी? पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मुस्कान के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं है। पुलिस के अनुसार अब तक की जांच से यह मामला आत्महत्या का ही लग रहा है, परंतु अभी भी इस केस के हर पहलू की जांच की जा रही है।
