कई विकास योजनाओं का उद्घाटन। चौपारण प्रखंड में दर्जनों विकास योजनाओं का उद्घाटन किया गया। झारखंड सरकार के एक वर्ष कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन के साथ साथ दर्जनों विकास योजनाओं का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में विधायक के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष विकास यादव, विधायक प्रतिनिधिगण तथा कई पदाधिकारी भी शामिल हुए। बीडीओ प्रेमचंद सिन्हा, सीओ नितिन शिवम गुप्ता ने लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया। पीएम आवास स्वीकृति पत्र, महिलामंडल समूहों को लोन, भूमिहीनों को पट्टा इत्यादि परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।
