तालाब से बरामद हुआ युवती का शव। चौपारण प्रखंड के सेलहरा पंचायत के पथरा ग्राम के एक तालाब से एक युवती का शव निकाला गया। मृत युवती की पहचान मुस्कान कुमारी, पिता राजेंद्र साव, पंचायत रामपुर, ग्राम प्रतापपुर के रूप में की गई है। चौपारण पुलिस के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया गया है। परिजनों ने बताया कि युवती 20 दिसंबर से ही लापता थी। थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद निष्पक्ष जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।