चौपारण प्रखंड स्थित सियरकोनी के दो होटलों में उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए छापेमारी किया। इस छापेमारी के अभियान के दौरान होटलों से नकली शराब पाया गया । इस छापेमारी में नकली शराब, ब्रांड की नकली रैपर, स्प्रिट इत्यादि बरामद किया गया तथा इस कारोबार में शामिल लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है । उत्पाद भाग को गुप्त सूचना मिली थी कि सिरकोनी स्थित होटलों में छिप - छिपाकर नकली शराब का धंधा चलाया जा रहा है। इसी गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने यह बड़ी कार्रवाई की । धन्यवाद।
