चौपारण प्रखंड के भगहर पंचायत के निवासी होमगार्ड राजू ने ईमानदारी का सर्वोत्तम उदाहरण पेश किया है । अपने घर से ड्यूटी जाने के क्रम इन्हें एक थैला गिरा हुआ मिला । जब राजू ने थैले में देखा तो उसमें कुछ सामान और कीमती जेवरात थे । साथ ही साथ राजू को उसमें आधार कार्ड भी मिला । आधार कार्ड के पते पर पहुंचकर राजू ने वह सामान उसके मालिक तक पहुंचा दिया । यह थैला जगदीशपुर पंचायत के केंदुआ ग्राम की एक महिला का था । अपना सामान सही सलामत पाकर महिला खुश हुईं और उसे आश्चर्य भी हुआ । इस घटना के बाद राजू की प्रशंसा सभी जगह हो रही है। राजू जैसे लोग से सभी को सीखना चाहिए । धन्यवाद ।
