नमस्कार दोस्तों, जोहार । आज से मैं मोबाइल वाणी न्यूज़ एप्लीकेशन के माध्यम से एक नई सीरीज की शुरुआत करने जा रहा हूं। इस सीरीज में हम किसी एक समसामयिक विषय पर चर्चा करेंगे । आज का हमारा विषय होगा अभियंता दिवस । विश्व के अधिकांश देशों में इंजीनियर्स डे मनाया जाता। भारत में यह 15 सितंबर को मनाया जाता है । भारत में इंजिनियर्स डे एक महान और विख्यात इंजीनियर डॉक्टर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जी की याद में मनाया जाता है । इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उनका योगदान अतुल्य और अमूल्य था । इसके अतिरिक्त इंजीनियर डे मनाने का एक और कारण यह है कि इससे युवाओं की सोच और मानसिकता का झुकाव इंजीनियरिंग क्षेत्र की ओर हो सके । जिससे भारत को बेहतर योग्यता वाले इंजीनियर मिल सके और भारत का विकास हो । इस अंक में इतना ही । मिलते हैं अगले अंक में किसी नए विषय के साथ । धन्यवाद ।