बगोदर प्रखंड मे इन दिनों सड़कों का हाल बेहाल है l बगोदर तिराहा मोड़ मे गढ़े और इस गढ़े मे नाले के सडे गंदे पानी के बहाव के साथ जमाव से लोगों को चलना मुश्किल हो रहा है l वहीं बगोदर नीच बाजार के घरों से निकलता गन्दा पानी राहगिरो को परेशान कर रहा है lविस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।