झारखण्ड राज्य से शैलेन्द्र पाठक ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बगोदर थाना क्षेत्र के आधे दर्जन प्रवासी मजदूर दुबई के अबू धाबी मे फॅसे है l मजदूरों ने सोशल मीडिया के जरिए भारत सरकार से वतन वापसी की गुहार लगाई है।सभी मजदूर अबुधाबी मे एनसीसी कंपनी में सप्लायर के पद में काम रहे है ।मजदूरो को पिछले चार महीने से कोई वेतन नहीं दिया जा रहा है।तनख्वाह मांगने पर तरह-तरह की धमकियां दी जाती हैं।सभी मजदूरों को एक कमरे में बंद करके रखा गया है।महज एक समय खाना दिया जाता है।पास में एक रुपये नहीं है और खाने के लाले पड रहें है।परेशान मजदूरों ने शोसल मीडिया के जरिए भारत के विदेश मंत्री के नाम संदेश भेजा है।प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली ने मामले से सम्बंधित समस्याओ को बताया l अली ने इन मजदूरों से बात कर उन्हें वतन वापसी कराने का भी भरोसा दिया है।सिकन्दर अली ने बताया कि दुबई के अबू धाबी में फंसने वाले मजदूरों मे थाना क्षेत्र के मुंडरो के संजय कुमार,विनोद महतो, भुवनेश्वर साव, खेतको के गुलाबचंद महतो,संजय कुमार महतो, विनोद महतो, सुखदेव कुमार महतो, सरयू महतो, अर्जुन महतो, गोविंद महतो,पोचरी के महेश रविदास,संजय रविदास,सेवा रविदास,गंगा रविदास छत्रधारी रविदास,नंदकिशोर रविदास,अजय रविदास आदि शामिल हैं।