झारखण्ड राज्य से शैलेन्द्र पाठक ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड मे स्थापित व बहु चर्चित और विख्यात हरिहर धाम आज वीरान पड़ गया है l लाखों भक्तों का केंद्र और समुद्र तल से 65 फिट उच्चा शिव लिंगाकार मंदिर मे होने वाले सभी धार्मिक व वैवाहिक कार्यक्रम इस लॉक डाउन और कोरोना के भेंट चढ़ गया है l वैवाहिक संस्कारों के लिए खूब चर्चित हरिहर धाम मंदिर मे इस वर्ष युगल जोड़ी के भारी भिड़ के वजाय मंदिर परिसर मे सन्नाटा पसरा हुवा है l विवाह के अलावे यहां श्रावण मास मे कावरीयां भक्तों के लिए भी काफ़ी लोकप्रिय है l देवघर जाने वाले यात्री हरिहर धाम मे भगवान भोले नाथ का दर्शन करने अवश्य पहुंचते है l परन्तु इस वर्ष कोरोना काल ने कालों के काल महाकाल भोले के दर को भी वीरान कर गया l एक तरफ लोगों मे बीमारी का डर है तो, वही दूसरी और शोसल डिस्टेंस मास्क, लॉक डाउन के अलावे सरकारी परमिसन और प्रसासन की मुस्तैदी से मंदिर मे ना युगल जोड़ी पहुंच रहें है और ना ही श्रावण माष मे कावरियों के झुंड की के पहुंचने की कोई सम्भावना ही दिख रहा है l यहाँ तक की मंगलवार को रथ यात्रा पर होने वाला वृहत भंडारा का आयोजन और विशेष पूजा अर्चना भी आयोजीत नहीं की गई मंदिर के पुजारियों द्वारा केवल पूजा पाठ किया गया l