*चीन के निर्मित सामानो का पूर्ण बहिष्कार करें तभी शहीद भारतीय जाबांज की सच्ची श्रदांजलि होगी :बगोदर के नौजवान व समाजसेवी* बगोदर l पिछले दिनों भारत चीन सीमा के गलवान घाटी में भारतीय सेना के साथ हुई हिंसक झड़प में मारे शहीद हुवे 20 भारतीय वीर जांबाज सैनिकों के शहादत पर बगोदर एस के कॉन्प्लेक्स के प्रांगण में दुकानदारों सहित समाजसेवियों, नौजवानों के द्वारा वीर सपूतों के आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन धारण किया गया l तत्पश्चात सभी 20 वीर सपूतों के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया l साथ ही साथ वीर शहीद अमर रहे, भारत माता की जय,जय जवान जय किसान के नारे भी लगे और सभी ने एक स्वर में कहा की शहीदों की सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हत्यारे चीन के निर्मित सामानों का हम पूर्ण रूप से अपने जीवन मे ब्यवहार का बहिष्कार करें l इस कार्यक्रम में एसके कंपलेक्स के मालिक भारत गुप्ता,पं.स.स सुनील स्वर्णकार, रामेश्वर महतो,प्रमोद बरनवाल,उमेश स्वर्णकार,अशफाक खान,मुकेश यादव,सागर गुप्ता,अमित कुमार राणा,उमेश यादव,दिलीप अंबेडकर,शक्ति विश्वकर्मा,रवि कुमार,दिनेश राणा,कृष्णा विश्वकर्मा हेसला निवासी अविनाश यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
