झारखण्ड राज्य के हजारीबाग जिला विष्णुगढ़ प्रखंड से हमारे संवादाता राजेश्वर महतो बता रहे है कि रोजी रोटी अधिकार अभियान के तहत मोबाइल वाणी पर हमारे उन्होंने बिष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत बहरा टांड़ निवासी बिरजू सोरेन की जीविकोपार्जन को लेकर और रोजगार से वंचित होने को लेकर दिनांक 14/06/2020 को प्रातः 11:23 बजे एक खबर चलाई थी। जिसमे बिरजू ने बताया की वो एक बहुत गरीब परिवार से है तथा उनके परिवार में ग्यारह सदस्य है।उनहोंने साथ ही कहा की लॉक डाउन के कारण उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी,उनके पास ना ही खाने के लिए राशन था और ना ही उनका मनरेगा के तहत जॉब कार्ड बना था जिस वजह से वे अपना रोजी रोटी नहीं चला पा रहे थे। इसके बाद इस खबर को बोकारो मोबाइल वाणी के सामुदायिक संवादाता राजेश्वर महतो द्वारा संबंधित गांव के मुखिया और जनप्रतिनिधियों को फारवर्ड किया गया जिसके एक घंटे के बाद खबर के फलस्वरूप इस समस्या का समाधान कर दिया गया।कार्रवाई करते हुए मुखिया ने पीड़ित परिवार को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया। खबर का असर होने के बाद लाभारती बहुत खुश है तथा मोबाइल वाणी को धन्यवाद दे रहे हैं
