:बगोदर विधायक कॉ विनोद कुमार सिंह ने तप्ती गर्मी के विच आम जनों को हो रही जल संकट को गंभीरता से लिया है l शनिवार को विधायक श्री सिंह ने जलापूर्ति के संकट को दूर करने को लेकर उप विकास आयुक्त गिरिडीह को एक खत लिख कर जल संकट की समस्या को बताते हुवे जल्द दुरुस्त करने की मांग की है l आयुक्त को लिखे खत मे श्री सिंह ने कहा है की विधायक कोष जल समृद्धि के तहत एक अतरिक्त मोटर का क्रय कर जल संकट मे हो रही परेशानीयों को दूर किया जाय l विदित हो की बगोदर बाजार क्षेत्र की अधिकांश जनता सप्लाई वाटर के ऊपर ही निर्भर है l आये दिन मोटर की खराबी की शिकायत आम हैl अगर एक अतिरिक्त मोटर की खरीदारी किया जाता है तो पेय जलापूर्ति की अनियमितता को काफ़ी हद तक दूर किया जा सकता है l
