सुदूरवर्ती इलाके में बेहतर कार्य को लेकर मिला सम्मान न्यूज़/चुरचू मांडू प्रखंड के कीमो पंचायत चोय निवासी जयनाथ कुमार महतो पिता बालेश्वर महतो को वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम, जागरूकता,समाजिक सेवा व पत्रकारिता हेतु अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण आयोग की तरफ से कोरोना योद्धा के रूप में नेशनल प्रेसिडेंट राजदेश रतन के हाथो से सम्मान दिया गया। बताते चले की कीमो पंचायत एक वैसा पंचायत है जहां न जल्दी कोई सरकारी कर्मी जाता है और न कोई जनप्रतिनिधि । सुदूरवर्ती क्षेत्र में पड़ने के कारण लोग वहां जाने से कतराते है। इस परिस्थिति में कीमो पंचायत के निवासी को अपने पंचायत में जागरूकता लाने व कोरोना जैसे वैश्विक महामारी में लोगो के प्रति जागरूक कराने को लेकर उन्हें यह सम्मान दिया गया। उन्होने कहा है कि प्रमाण -पत्र से हमे उर्जा का संचार होगा साथ ही और अधिक मेहनत के साथ लोगो का निस्वार्थ भावना के साथ सेवा कर करते रहेंगे। उन्होंने इस सम्मान के लिये रास्ट्रीय मानवाधिकार को धन्यवाद दिया।