झारखण्ड मजदूर सभा (झामस) और अखिल भारतीय किसान महासभा के आह्वान पर लॉक डाउन के मानकों के तहत बगोदर प्रखण्ड के दर्ज़न भर गावों में कोड़ी,गैंता,आदि हाथ में लेकर प्रदर्शन किया l प्रदर्शन के तहत मनरेगा में निबंधित मजदूरों के हित के निहित बिभिन्न मांगे रखी है l जिसमें 200 दिन का काम और काम के बदले 500 रु दैनिक मजदूरी देने l मजदूरों का मजदूर कल्याण बोर्ड से निबंधित करने l बिजली का निजीकरण रोकने l कोरोना मृतकों को 20 लाख मुआवजा देने l जिला स्तर पर कोरोना जांच का प्रबंध करने एवं खेती-किसानी काम को मनरेगा एक्ट से जोड़ने समेत अन्य मांगें रखी ।
