_लॉक डाउन काल में बगोदर प्रखंड और चौथा के बैंकों में दिख रहा है लोकल डिस्टेंस का ब्रेकअप_ बैंक ग्राहकों के द्वारा बगोदर प्रखंड के बैंकों से रुपए निकासी व अन्य जरूरी कार्यों को लेकर आसपास के लोगों का हुजूम बढ़ गया है l देखा जा रहा है की बैंक के काउंटर से लेकर सड़कों तक महिला पुरुष की लंबी लाइन लगाई जा रही है l बैंक प्रशासन की ओर से अपने ग्राहकों को शोसल डिस्टेंसीग़ पर कीसी तरीके का पहल करते नहीं देखे जा रहें है l साथ ही संक्रमण के मद्देनजर लोकल डिस्टेंस का पालन के लिए प्रसासन की और से भी कोई पहल करते नहीं दिख रहा है ,वही बगोदर विधानसभा क्षेत्र के चौथा ग्रामीण बैंक में भी लोगों का हुजूम लगा हुआ है l प्रखंड में क्रोना संक्रमण का एक व्यक्ति के मिलने के बाद कुछ दिन तो लोगों में दहशत का माहौल बना रहा l लेकिन चंद दिनों बाद लोग भूल गए, और सोशल डिस्टेंस का ब्रेक होना शुरू हो गया है l इस मामले पर बैंक प्रबंधक सहित स्थानीय प्रशासन की भी कोई एहतियात नही किया जा रहा है l *बैंक ग्राहकों का बैंकों में क्यों बढा भीड़* *इस संबंध में ग्राहकों ने बताया की 14 दिनों के लॉक डाउन के कारण अपने पास रखें पैसे* *खत्म हो गए है, इसके अलावा घरों में आवश्यक वस्तुओं का हां हो गया जिससे पूरी करने के लिए पैसे की आवश्यकता हो गई है, और अभी लॉक डाउन खत्म होने में 6 दिन और शेष बचे हुए हैं इसके अलावा लॉक डाउन के बढ़ने के चर्चे सहित सरकार द्वारा ख़ाता में भेजे जाने वाले रुपए की जांच करने को लेकर हम सब आए हैं* l