मांडू विधानसभा के टाटीझरिया प्रखंड अंतर्गत मुरुमातु, गोधिया, खरीका, दूधमनिया, बेरहो, धरमपुर, कोल्हू, बेड़म, डहरभंगा, केसड़ा, घुघुलिया आदि गांव में निर्दलीय प्रत्याशी कुमार महेश सिंह के पक्ष में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया गया। लोगों से गैस का चूल्हा छाप पर वोट देने की अपील की गई।