झारखंड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला के चुरचू प्रखंड से अर्जुन टुडू ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि चुरचू प्रखंड के बालीडीह गांव जो चुरचू मुख्यालय से करीब चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इसकी स्थिति ऐसी है कि आज तक बालीडीह नदी में पुलिया व पुल का निर्माण नहीं किया गया है।जिस कारण स्कूली बच्चे आज भी इस नदी को पार कर स्कूल व आँगनबड़ी केंद्र जाते है। साथ ही गाँव के लोग मजदूरी करने के लिए नदी पार कर हज़ारीबाग़ काम करने जाते हैं। पर जब बारिश के मौसम में बाढ़ या तेज बारिश होने लगता है तो इस नदी में उफान मच जाती है। इससे स्कूली बच्चे और गांव के ग्रामीण अपना जान जोखिम में डालकर नदी पार करते हैं।नदी में पुल का निर्माण नहीं होने के कारण ग्रामीणों को इस समस्या से जूझना पड़ता है। वहीँ बालीडीह के ग्रामीण पिछले 20 वर्षों से बालीडीह नदी में पुल की मांग करते आये है।लेकिन अबतक कोई अधिकारी द्वारा इस पर कार्य नहीं किया जा रहा है।