सामाजिक अंकेक्षण के लिए हेंदेगड़ा पंचायत पहुंचे टीम जहाँ पर उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा घोटालों और कार्यों में गड़बड़ी करने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा।क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी जानकारी को। चुरचू प्रखंड प्रतिनिधि। चुरचू प्रखंड के हेंदेगड़ा पंचायत में ग्रामीण विकास योजना के सामाजिक अंकेक्षण करने के लिए गेंदेगढ़ा पंचायत के सभागार में एक समीक्षा बैठक की गई जिस की बैठक की अध्यक्षता में हेंदेगड़ा पंचायत के मुखिया परमेश्वर महतो, के द्वारा की गई बैठक में चर्चा किया गया कि सामाजिक अंकेक्षण में आए हुए टीम हेंदेगड़ा पंचायत अंतर्गत चार रैग्नो गाँव में मनरेगा योजनाओं के तहत जितना भी काम हुआ है सभी का जांच पड़ताल किया जाएगा और 5/7/2019 को हर एक गांव में जाकर ग्राम सभा के माध्यम से सभी ग्रामीणों को मनरेगा योजना का गुण मारता बताया जाएगा और फिर 6/7/2019 को हेंदेगड़ा पंचायत सभागार व भावन में बैठकर टीमों के द्वारा जो गांव में अंकेक्षण किया जाएगा उसका जजमेंट दिया जाएगा इस इस सामाजिक अंकेक्षण में मुख्य रूप से आए हुए टीम मुकेश कुमार, के नेतृत्व में किया जाएगा जो सहयोगी सुरेंद्र प्रसाद वर्मा, सुदर्शन मेहता, बोर्डन रवानी दिनेश कुमार, राजवार, और पंचायत के उप मुखिया एक लाल महतो, पंचायत समिति भागेश्वर सिंह, अंशु वार्ड सदस्य साजिदा खातून, सोनिया देवी, संजीदा खातून, बिरजू सिंह, मगनलाल महतो, व सभ आसपास के ग्रामीण भी उपस्थित थे।