चुरचू प्रखंड चरही रेलवे सैडिंग को लेकर भारतीय मजदूर संघ के प्रखंड कमिट्टी की चरही रेलवे सैडींग में बैठक की गई बैठक की अध्यक्षता प्रखंड कमिट्टी के अध्यक्ष महबूब अंसारी ने किया और संचालन प्रखंड कमेटी के सचिव गंगा प्रसाद महतो ने किया । बैठक में चर्चा किया गया कि पूर्व में सीसीएल के हजारीबाग क्षेत्र चरही जीएम एस लेकिन पिछले दो वर्षों से हम लोगो को ठगा जा रहा है सिर्फ झूठा आश्वासन दिया जा रहा है चरही सी,सी,एल महाप्रबंधक के द्वारा खिलत्र वादा एंव बिना प्रदूषण के क्लेरेन्स के यह सिडिंग चलाया जा रहा है सी,सी,एल और रेलवे विभाग के मिली भगत से यह सिडिंग जोर सोर से चलाया जा रहा है जिसमें आस पास के जंगल और जमीन दोनों बर्बादी के कगार पर है जिसमें भारतिय मजदूर संघ चुरचू प्रखंड कमेटी व सभी स्थापित के ग्रामीण ने धारण एंव चाक जाम अगर जल्द से जल्द इस पर कोई पहल नही किया गया जब तक कोई समझौता नहीं होता है तबतक काम चालू नहीं होगा इंचार्ज को सुचना मिलने के बाद स्थल पर पहुंच कर कमेटी के लोगों ।। रैयत को कहना है कि जमीन खेत खलियान सब कुछ उजड़ गया लेकिन हम लोग का रोजगार का कोई व्यवस्था नहीं हुई पास में साइडिंग रहते हुए भी रैयत मजदूर को कहना है की उचित मुआवजा के साथ विस्थापित एवं प्रभावित को रोजगार हम लोगों को मुहैया कराएं। इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित है प्रखंड कमेटी के उपाध्यक्ष संतोष करमाली, भुवनेश्वर गंझू, और विजय महतो, उमेश महतो, मथुरा महतो फुलसवर महतो, एकरामुल अंसारी, कारीनाथ महतो, हैदर अंसारी, एवं सैकड़ों प्रभावित उपस्थित हुए।