झारखण्ड राज्य के जिला हज़ारीबाग बरकट्ठा प्रखंड से बेबी कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बरकट्ठा प्रखंड के बोरहर गांव में जल की किल्लत हो गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार चापानल ख़राब हो गया है और कुएं भी सुख चुके हैं। बोरहर गांव में सरकारी तालाब भी सुख चूका है ,तालाब का गहरीकरण भी किया गया लेकिन तालाब अब भी सूखने की कगार में है। जल की समस्या को देखते हुए विधायक ने जलमीनार का उद्घाटन किया था लेकिन जलमीनार से ग्रामीणों को आज तक पानी नहीं मिला। जल स्तर निचे गिरता जा रहा है। गांव में करोड़ों की योजनाएं लाई गई ,लेकिन योजनाओं ने दम तोड़ दिया है।