चुरचू प्रखण्ड अंतर्गत चुरचू पंचायत के खुरण्डी,जमडीह,नगड़ी,चुरचू,बोदरा, लासोद, बाली,अपनी बदहाली की कहानी कहती है। जो दलितों का एक टोला है।इस टोले में कोई पानी के लिए अब तक जलमीर से आने वाला पानी आज तक इंतिज़ार कर रहे हैं इन गांव के ग्रामीण आजतक पनी सुबिधा उपलब्ध नही है।बालीडीह, झुमरी,कुसुमडीह, कुटमबड्ड,चिरूबेड, सिमडबेड़ा,बगजोबरा,इन गाँव में बदहाल सड़क के वजह से चारपहिया वाहन नही पहुँचता है।जिसके कारण गर्भवती महिला एवं बीमार व्यक्ति को खटिया पर लादकर सड़क तक पहुँचते है तब अस्पताल लाया जाता है।वर्ष 2003 में मनरेगा योजना के तहत कुछ गांवों में सड़क बना था अब उस रास्ते से गुणवत्ता के अभाव में बह चुका है। कुछ टोले में पेयजल का भयंकर संकट उत्पन्न हो गया है।पानी लाने के लिए टोले की महिलाएं आधा किलोमीटर दूर से एक नदी में बना चुंवा है वहाँ से पानी लाती है टोले के सभी कुँए सुख चुके है।टोले में बिजली पहुँची है पर आँखमिचौली बनी रहती है,अभी भी डिबरी युग में लोग जीने को विवश है।यहाँ रोजगार का भी व्यवस्था नही है।इस पंचायत के युवक बाहर सहर व जिले में काम करने के लिए मजबूर है।जो बरसात के मौसम में घर लौटते है।जबकि 2011 के जनगणना के अनुसार चुरचू पंचायत के कैलू मांझी ने बताया कि यह सब गांव 1947 से पहले से बसा है।यह सब चुरचू प्रखंड में आता है।इस टोले में सभी समस्याएं विद्यमान है,इस पंचायत की समस्याओ पर किसी की नजर नही है।इस पंचायत में कोई पदाधिकारी एवं कोई जनप्रतिनिधि भी जायजा लेने टोला नही पहुँचते है।जिसके कारण ग्रामीण उदासीन रहते है।।।क्या कहते हैं चुरचू पंचायत के लोग।।सुखराम टुडु,चुरचू पंचायत उप मुखिया, श्री सहदेव किस्कु, मफुच खान,कृष्ण हेम्ब्रोम,विजय हांसदा, सेयामसुंदर, समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि फिलहाल पेयजल अतिआवश्यक है,इसके लिए चुरचू पंचायत के जमडीह में बन रहे जलमीर को जल्द से जल्द पानी सप्लाई करे और जो गांव में सप्लाई पैम्प नही पुहंचा है वहां बोरिंग करवाने की मांग करते हैं, चुकी कुओ में पानी कम मात्रा में निकलता है।साथ ही गांव स्तर पर रोजगार का व्यबस्था किया जाय ताकि कोई युवक अन्य महानगरों में काम के तलास में पलायन नही करे।इस संदर्भ में चुरचू पंचायत के उप मुखिया सहदेव किस्कु ने बताया कि इस चुरचू पंचायत में जलमीनार जमडीह गांव में लगया गया है इस पंचायत में सभी समस्या विद्यमान है डोली की समस्या पर किसी की नजर नहीं है इस डोले मैं कोई पदाधिकारी एवं कोई जनप्रतिनिधि भी जायजा लेने नहीं पहुंचते जिसके कारण ग्रामीणों में उदासीन रास्ते हैं *क्या कहते हैं चुरचू पंचायत के लोग* मफुच खान ने बताया की फिलहाल पेयजल अति आवश्यक है इसके लिए हम जल्द से जल्द जमडीह में बना जलमीनार से पानी सप्लायर करने को कहा भी है साथ ही साथ चुरचू पंचायत के सभी गांव में हम लोग बोरिंग करने के लिए मांग करते हैं क्योंकि कुएं में पानी का मात्रा में निकलता है साथ ही गांव के अस्तर पर रोजगार का व्यवस्था किया जाए ताकि कोई युवक अन्य महानगरों में काम करने के तलाश ना करें इस संदर्भ ने चुरचू पंचायत के मुखिया रूपलाल राम ने बताया कि इस चुरचू पंचयात के जमडीह में जल मीनार बन रहा है बनने के बाद जल संकट दूर हो जाएगा एवं इसी वर्ष जहाँ सड़क नही बना है हम अपने और से कोशिस करेंगे कि जल्द से बनाने का प्रयास करेंगे।