चुरचू प्रखंड के नगड़ी बिरहोर कालोनी में बना जल मीनार जो कि 1 महीने से इस भरी गर्मी की भीषण में खराब हो गई है जिसे बिरहोर कॉलोनी के निवासी पानी के अभाव से बहुत सी दिक्कत तो से जूझ रही है जिस तरह से मौसम इस भीषण गर्मी को देखते हुए कुआ के साथ साथ जल मीनार भी कोई काम का नहीं रह गया है बताया जा रहा है कि नगरी गाँव में अनेक कुआं वाह चापाकल भी है पर इस गर्मी में वह भी पानी के लिए तरस रहे हैं बिरहोर कॉलोनी के ग्रामीणों ने बताया की हम लोगों को पता भी नहीं है कि अगर हमारे जल मीनार खराब हो जाएगी तो किससे वह कहां इसकी शिकायत करें जो कि हम लोग का समस्या समाधान हो सके साथ ही साथ सभी क्रोनी के ग्रामीणों ने बताएं हम लोग के यहां एक महीना से जल मीनार खराब पड़ा है पर इस पर कोई पदाधिकारी या कर्मचारी की नजर नहीं आई इस भीषण गर्मी के मैशम में जलसंकट में देखने को मिल रहा है इंसान के लिए भी भयावह स्थिति होते जा रहे हैं। जलस्रोत का हल यह है कि खुद कुंआ अपने आप मे पानी के लिए तरस रहे हैं। विधायक प्रतिनिधि श्री मेघनाथ महतो ने बताया कि इस पर प्रखंड पदाधिकारी का लापरवाही से ही इतने दिन जल मीनार के बिना जीने को मजबूर हैं बिरहोर कॉलोनी के निवासी है जल के लिए तरस रहे लोगों को कोई भी पदाधिकारी का नजर नहीं पढ़ रहा है