चुरचू प्रखंड के चुरचू पंचायत के बालीडीह व झुमरी गाँव जो कि चुरचू प्रखंड मुखयालय से मात्र 4 किलो मीटर की दूरी में है। बालीडीह व झुमरी में आदिवासी एवं OBC जाती के लोग व निवासी रहते हैं। आजादी के इतने के इतनी दशक गुजर जाने के बाद भी यहां विकास की किरने आज तक नहीं पहुंचा है। अशिक्षा बेरोजगारी इस गांव के लिए अभिशाप बना हुआ है।बालीडीह पोहचने के सड़क नही है। आजदी के इतने दशतक बीतने के बावजूद इस गांव में आज भी लोग जंगल के रास्ते में बनाए हुए पगड़ी के ही सहारे आवागमन करने को मजबूर है गांव की पगड़ी भी अंतिम सांस ले रही है सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीण कई बार प्रखंड मुख्यालय के पदाधिकारी उक्त गांव का द्वारा कर के ग्रामीणों को सड़क जल्द से निर्माण करने का आश्वासन दिया था इसके बावजूद भी आज तक प्रखंड के किसी अधिकारी जय ध्यान आकृष्ट हो रहा है ना ही विधायक व सांसद का ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2018 के लगभग पूरा गांव के लोगों ने प्रखंड मुख्यालय का घेराव किया था तत्कालीन बी.डी.ओ ने जल्द से जल्द ही गांव में सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों से गौरतलब की थी लेकिन आज तक प्रखंड विकास पदाधिकारी की तरफ से कोई पहल नहीं किया गया जिसमें ग्रामीणों में काफी रोष है। साथ ही साथ चुरचू प्रखंड के उप प्रमुख श्री चौलेश्वर महतो, व प्रमुख प्रतिनिधि श्री किसुन महतो ने इस मामले को लेकर बताया कि हम गांव के साथ हैं उक्त दोनों गांव में सड़क बहुत जरूरी है ग्रामीणों ने जब प्रखंड मुख्यालय के बी.डी.ओ ने ग्रामीणों से आश्वासन दिया था कि जल्द ही एक गांव में सड़क निर्माण का प्रक्रिया किया जाएगा उस समय लोगों को आश्वासन मिला था कि जल्द ही उक्त गांव में सड़क निर्माण की पहल की जाएगी इस मामले को लेकर हम वीडियो से फिर से अपने अस्तर से बात करेंगे चुरचू प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि किसुन महतो।