झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला के कटकमसांडी प्रखंड से एजाज़ आलम मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि कटकमसांडी प्रखंड अंतर्गत कण्डसार मोड़ के पास ग्यारह हजार विद्युत तार कभी भी जानलेवा बन सकता है।बिजली विभाग के द्वारा विगत एक सप्ताह पूर्व से ही मरम्मत का कार्य किया गया था। जिसे लेकर भाजपा मंडल महामंत्री ने अपने मोबाइल फ़ोन से विभाग के जेईई को यह जानकारी दी गई, कि विद्युत कर्मी के द्वारा किया गया मरम्मत का कार्य ठीक ढंग से नहीं किया गया है, कृप्या ग्यारह हजार तार में विद्युत प्रवाहित को रोक दिया जाए। साथ ही विभाग के जेईई के द्वारा यह आश्वाशन दिया गया कि अगली सुबह तार को ठीक कर दिया जाएगा। पर अबतक विभाग के द्वारा कोई जाँच प्रक्रिया नहीं की गई है। इस खतरे के तार में अभी भी विद्युत प्रभावित है जो एक एलटी बिजली के खम्बे में बार-बार टकराती है जिससे एक बड़ा सा शॉटसर्किट होता है। शॉटसर्किट होने के कारण विभाग द्वारा बिजली काट दी जाती है। और इस बढ़ती तेज गर्मी का शिकार आम जनता को होना पड़ता है। इसकी सूचना कई बार विभाग को दी गई पर अबतक कोई सुधार नहीं किया जा रहा है।