झारखण्ड राज्य के धनबाद जिला के बाघमारा प्रखंड से बीरबल महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं, की वायु प्रदुषण एक घातक बिमारी है और हम सब के लिए खतरे की घंटी है जिसे रोकना हमारा कर्तव्य ही नहीं बल्कि जरुरी भी है विगत वर्ष ही देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदुषण अत्यधिक बढ़ गए हैं।अतः इसे रोकने के लिए हरेक व्यक्ति को एक पेड़ अवश्य लगानी चाहिए। प्रदुषण पर हमें रोक लगाने की आवश्यकता है,इसके लिए लोगों को कम से कम एक पेड़ लगाना चाहिए और साथ ही साथ शादी पार्टी में पटाखे कम जलाने चाहिए क्यूंकि पटाखों से वायु प्रदुषण अधिक होता है, और जिससे अनेक तरह की रोगों का सामना करना पड़ता है जैसे, दमा,खांसी,जॉन्डिस जैसी बीमारियां उत्पन्न होती हैं। अतः उन्होंने छोटी सी कविता के माध्यम से कहा है सुनो भाइयों सुनो बहनों मुझको है यही कहना वायु प्रदुषण से बच के है रहना,पटाखे से रहो दूर जिंदगी में खुशियां पाओग भरपूर।यदि लगाओगे पेड़ पौधे और जंगल निश्चित होगा हमारा मंगल,प्रदुषण है ऐसा चोर बिमारी फैलाता चारो ओर।वायु प्रदुषण जीवन के लिए खतरे की घंटी है इसे रोकना हम सब का जरुरी भी है। बीरबल ने बताया की विगत वर्ष ही देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदुषण अत्यधिक बढ़ गए हैं।इसे रोकने के लिए हर व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ अवश्य लगानी चाहिए।