झारखण्ड राज्य के जिला धनबाद से तफाजुल आजाद मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि वायु प्रदुषण एक गंभीर समस्या हैं यह समस्या दिन प्रतिदिन भयानक रूप ले रही है। प्रदुषण के बढ़ते ग्राफ के कारण लोगों को साँस लेने में दिक्कत हो रही है। साथ ही कई तरह के बीमारी के चपेट में लोग आ रहे हैं। इस समस्या के रोक थाम एवं इसमें लगाम लगाने के लिए समाज के सब लोगों को आगे आना होगा। इसलिए प्रदूषण ना फैलाएं एवं इसे काबू में करने के लिए लोग कई उपाय अपना सकते हैं , जैसे-अधिक प्रदुषण वाले वाहन न चलाएं ,शादी विवाह में पटाखें ना जलाएं,अधिक ध्वनि वाले साउंड ना बजाएं साथ ही इसके रोक थाम के लिए पेड़ लगाएं ,एवं जल को प्रदूषित होने से बचाएं। वायु प्रदुषण को हमेशा के लिए ख़त्म करने के लिए पेड़ लगाने के साथ-साथ प्रदुषण फैलाने से भी बचें।साथ ही प्रशासन को इसके लिए आगे आकर प्रदुषण फैलाने वाले वाहनों को जप्त करना चाहिए तभी लोगों को प्रदुषण से मुक्ति मिल सकती है।
