झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग जिला के बिष्णुगढ़ प्रखंड से राजेश्वर महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि सड़क किसी भी देश के लिए प्रगति की तरफ़ पहला कदम हैं।परिवहन की सुविधा जिस देश में बढ़ेगी वह और भी ज़्यादा विकसित होगा।विकास की दृष्टि में सड़क महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं।आज के दिन प्रधानदमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हमारे देश में सड़कों का निर्माण कई क्षेत्रों में हो गया हैं।जो गांव को शहर से जोड़ने में मददगार साबित हो रही हैं।परिवहन की सुविधा ग्रामीणों में आर्थिक सुधार लाने में लाभदायक हैं।परन्तु प्रशासन की लापरवाही से हानि भी हो रही हैं।जिस तरह तेज़ी से सड़क निर्माण हो रहा गुणवत्ता की कमी के कारण उतनी ही तेज़ी से सड़क की स्थिति बिगड़ती ही जा रही हैं। आने जाने में दिक्कतें तो आ रही साथ ही सड़क की बदहाल स्थिति तमाम दुर्घटनाओं को अंज़ाम भी दे रही हैं।सड़क की ऐसी स्थिति के लिए जितनी प्रशासन ज़िम्मेदार हैं उतनी ही आम जनता भी। उनकी लापरवाही भी दुर्घटनाओं को बुलावा देती हैं। अगर प्रशासन और जनता की सोच एक हो जाए तो देश को सुरक्षित रूप से विकसित होने से कोई नहीं रोक सकता।