राज्य झारखण्ड के जिला हज़ारीबाग़ के प्रखंड चूरचूर से मोबाइल वाणी के माध्यम से मोहमद काजी बताते हैं कि चूरचूर प्रखंड के जिला पार्षद अग्निशय देवी ने महिलाओं को एकत्रित करने के लिए एक जन सभा का आयोजन की और उसमें विशेष कर के महिलाओं को बल देते हुए उन्होनें ने कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ने की जरुरत है। और उन्होंने कहा कि महिलाओं को जो 50 % आरक्षण मिला है इसका लाभ महिलाओं को नहीं मिल पा रहा है। इसलिए महिलाओं को एकजुटता का परिचय देना होगा। और उन्होनें कहा कि चुरचू प्रखंड में जितने भी शिक्षित महिलाएं है वो अभी तक बेरोजगार है उन्हें कोई रोजगार नहीं मिला है। इसलिए उन्होनें कहा कि सरकार जो योजना निकाला है। उस आयोजन का लाभ नहीं दिया जा रहा है।