झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग जिला के बिष्णुगढ़ प्रखंड से राजेस्वर महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि बारिश का मौसम शुरू होते ही चारों तरफ प्राकृतिक सुंदरता व हरियाली छाने लगती है, जिससे मन प्रफुल्लित हो उठता है। मगर इसके साथ-साथ बारिश का मौसम कई वायु व पानी संक्रमित रोगों को भी आमंत्रण देता है। इस मौसम में घरों व आस-पास कीड़ें-मकौड़ों, बैक्‍टीरियल एवं फंगल इंफेक्शन का होना एक आम समस्‍या होती है।इसलिए हमे बारिश के मौसम में होने वाली कुछ आम बीमारियों जैसे सर्दी- जुकाम,फ्लू व बुखार,मलेरिया,टाइफॉइड ,आदि बीमारियों से सावधान रहना चाहिए ऐसी गंभीर बिमारियों से बचने के लिए मच्छर-दानी लगाकर सोएँ और ध्यान रखें कि उस पर मच्छर मारनेवाली दवा लगी हो।घर के अंदर मच्छर मारनेवाली दवा छिड़कें।घर के दरवाज़ों और खिड़कियों पर जाली लगाएँ।घर में कूलर पुराने मटके टायर आदि में पानी इकट्ठा नहीं होने देना चाहिए साथ ही घर पर हमेसा धुआँ करना और करंज के तेल को पुरे शरीर में लगाना चाहिए ताकि मच्छर शरीर पर बैठे ना और घरेलू उपय करना चाहिए और अगर बीमारी बढ़ रही है तो चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए।