झारखण्ड के हज़ारीबाग़ जिला के दाड़ी प्रखंड से मोहम्मद असरार अंसारी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि दाड़ी और चुरचू पंचायत में 35000 बच्चों को निःशुल्क मीजल्स की रूबेला टीका देने का लक्ष्य है।टीकाकरण का यह अभियान दिनांक 26/07/2018 से 25/08/2018 तक सभी आंगनबाड़ी एवं स्वास्थ केन्द्रो और स्कूलों और मदरसों में चलाया जायेगा।दाड़ी पंचायत के चिक्त्सिक प्रभारी डॉ अमरकांत सिन्हा ने बताया कि 9 माह से लेकर 15 वर्ष तक के बच्चों के लिए खसरा से होने वाले दुष्परिणामों से बचने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।