झारखण्ड राज्य के हजारीबाग जिला से मोहम्मद असरार अंसारी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि क्वार्टरो के छत से पानी टपक रहा जिसकी वजह से मजदूर परेशान है।काया कल्प योजना के तहत क्वार्टर मरम्मत का कार्य गिद्दी सी कॉलोनी में मजदूरों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है।सैकड़ो क्वार्टरो की दीवारों से बारिश का पानी टपक रहा है। मजदूरों ने सीसीएल प्रबंधन से इस पर अविलंब उचित कार्य करने की मांग की। ज्ञात हो कि काया कल्प योजना के तहत लगभग 250 क्वार्टरो के मरम्मत का कार्य पूर्ण रूप से करना है। यह कार्य छह करोड़ की लागत से होनी है। यह कार्य बीते वर्ष के अक्टूबर माह से शुरू होना था पर यह कार्य फ़रवरी माह से शुरू हुआ है।अभी तक मात्र 100 घरो में मरम्मत का कार्य किसी तरह किया गया है,कई कार्य अधूरे पड़े हुए है।पानी से बचने के लिए मजदूरों द्वारा तरह तरह के उपाय किये जा रहे है ,प्रबन्धन इस पर खामोश है।