झारखण्ड राज्य के हजारीबाग जिला से मोहम्मद ताजीम जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि चुरचू प्रखंड के अंतर्गत कई ऐसे गांव है जहाँ पर कई मदरसा संचालित हो रहे है।और उन मदरसों में लगभग 250 के आस-पास बच्चे पढ़ रहे है। पर पंचायत के किसी भी जनप्रतिनिधि का इन मदरसों पर ध्यान नहीं है।एक भी उर्दू स्कुल सरकारी नहीं है। इन मदरसों में कई सारी सुविधाओं का आभाव है जिस वजह से इनमे पढ़ने वालों छात्रों को दिक़्क़त होती है . अत: सरकार से अनुरोध है की चुरचू प्रखंड के जिस भी जगह पर मदरसा है उन्हें सरकारी स्कुल में तब्दील कर दिया जाए।