राज्य झारखण्ड के जिला हजारीबाग के प्रखंड चुरचू से मोबाइल वाणी के माध्यम से मोहमद काजिम बताते हैं कि प्रमुख अग्निशय देवी प्रखंड का दौरा की और उसने सभी लोगों से मिली। और जानकारी लिया की जिन लोगों को इंदरा आवास मिला है वो लोग घर बनाने का काम किया है की नहीं किया है।और लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि जिनलोगों को प्रधानमंत्री इंदरा आवास मिला है उनलोगों को बोला है कि एक सप्ताह तक में काम पूरा कर लें नहीं तो क़ानूनी करवाई की जाएगी। और साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जिनका इंदरा आवास नहीं मिल पाया है। वैसे लोगों को जो गरीब है उसे आम सभा करके इंदरा आवास दिलवाने का काम करूंगी।