झारखंड राज्य के जिला हजारीबाग के दाढ़ी प्रखंड से असरार अंसारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि गर्मी का दिखा असर क्योकि सुबह दस बजे से ही पिछले दो दिनों से सड़के विरान हो गई है।हजारीबाग और रामगढ़ जिले में तीखी धुप और गर्मी से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।वही हवा के गर्म थपेड़े से भी लोग परेशान है।बढ़ती गर्मी के कारण लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे है जिस कारण बाजार में सन्नाटा देखने को मिल रहा है।लेकिन दिहाड़ी मजदुर पेट के लिए बढ़ती गर्मी में भी काम करने को विवश है।वही गर्मी से राहत के लिए लोग तरह तरह के सहारा ले रहे है।तथा कुँआ और हेण्डपम्प का भी जल स्तर नीचे चला गया है।इस बढ़ती गर्मी में स्कूली बच्चों को भी परेशानी हो रही है क्योकि गर्मी के साथ साथ बिजली नहीं होने से भी लोग परेशान है