राज्य झारखण्ड के जिला साहेबगंज से मोबाइल वाणी के माध्यम से रतन शाह बताते हैं कि राजमहल प्रखंड के भुंइहारी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय गीधरमरी छह - सात महीना से बंद पड़ी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि जनप्रतिनिधि जिला शिक्षा पदाधिकारी से बात कर मास्टर दूसरे स्कूल जाते हैं। और छह - सात महीना से भुंइहारी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय गीधरमरी स्कूल में नहीं आ रहे हैं।और बच्चों को दूसरे स्कूल में नामांकन कराने की बात कर रहे हैं।जिसके कारण बच्चे को पढाई करने में बहुत परेशानी हो रही है
