राज्य झारखण्ड के हजारीबाग जिला के चुरचू प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से मोहमद काजिम बताते हैं कि ग्रामीणों ने पलास के पेड़ में जो लाह लगा है उसे दुकानदार के पास बेचकर अपना का जीविका चलाते हैं। चुरचू के आंगु,उड़िया ,बेडम ये सब क्षेत्र जंगली क्षेत्र है। और इस जंगली क्षेत्र में बहुत से पलास के पेड़ देखे जाते हैं। यहाँ के लोग एकजुट होकर लाह को बचाने का काम करते हैं। और पलास के पेंड को काटने नहीं देते हैं। क्योँकि लाह बहुत से काम आते हैं।इससे बहुत तरह की काम किया जाता है। इसलिए जितने भी गांव के लोग हैं।वन समिति से लेकर ग्राणीण समिति के लोग लाह की हिफाजत करने के काम करते हैं।