झारखण्ड राज्य के जिला गिरिडीह के प्रखंड बेंगाबाद से लक्ष्मण राम जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि जिला गिरिडीह के प्रखंड बेंगाबाद में मनरेगा में जितने भी काम किये जाते है मजदूरों द्वारा वो सारे कार्य फर्जी लेबर कार्ड से हो रहा है। इस प्रकांड क्षेत्र के जो भी जनप्रतिनिधि है वो इस कार्य में 30 सै 40 प्रतिशत कमीशन लेते है। कमीशन लिए बगैर कोई भी पदाधिकारी फाइलों को आगे नहीं बढ़ाते है।ज्यादातर समय पर यहाँ के पंचायतो में ताला लटका हुआ रहता है।और गुप्त तरीके से कार्य को अंजाम दिया जाता है। प्रत्येक मजदूर से कार्ड पर सौ - सौ रुपये लिए जाते है।अत: इसकी जाँच की जानी चाहिए।
