राज्य झारखण्ड के जिला हजारीबाग के डाढ़ी प्रखंड से मोहम्मद असरार अंसारी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की इन दिनों डाढ़ी प्रखंड के आंगनबाड़ी केन्द्रो में निरंतर बच्चों की संख्या घट रही है।जिससे यह समस्या आंगनबाड़ी केन्द्रो के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है।सभी केंद्रों के पास आंगनबाड़ी केंद्र के अतिरिक्त अन्य जिम्मेदारियां सौंपी गयी है,जिसमे उनका ज़्यादातर समय निकल जाता है ,जिस वजह से आंगनबाड़ी सहायिका और सेविका केन्द्रो पर समुचित समय नहीं दे पा रही है।जिसका असर आंगनबाड़ी केन्द्रो पर पड़ रहा है। आंगनबाड़ी केन्द्रो के बच्चे निजी स्कूलों की ओर भाग रहे है और उनमें दाख़िला ले रहे है।सरकार अगर आंगनबाड़ी केन्द्रो पर ध्यान नहीं देगी तो आंगनबाड़ी केंद्र महज दिखावा बन कर रह जायेगा।डाढ़ी प्रखंड में आंगनबाड़ी केन्द्रो की संख्या 82 है। पूर्व में बच्चो की संख्या चार हजार थी जो अब घट कर तीन हजार हो गयी है।डाढ़ी प्रखंड ओडीएफ घोषित हो गया है पर चालीस से अधिक केन्द्रो पर शौचालय की व्यवस्था नहीं है।कई केंद्र भाड़े के मकानों पर चल रहे है।एक से दो केन्द्रो का भवन निर्माण कार्य वर्षो से अधूरा पड़ा हुआ है। इन सब की जानकारी जिला प्रशासन को दे दी गयी है,पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है