झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला से काज़िम अंसारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि झारखंड में जो पंचायत चुनाव कराया गया उससे कोई विशेष लाभ राज्य के जनताओं को नहीं हुआ है।चुनाव के बाद जनता ने यह अपेक्षा की थी कि सड़क,पानी,बिजली,अस्पताल और शिक्षा जैसी बुनियादी जरूरतों पर जरूर पहल की जायेगी और गाँव के विकास में पहल होगी।लेकिन वर्तमान स्थिति को देखा जाए तो गाँव में विकास कार्य की अब तक कोई शुरुआत नहीं की गयी है।इसके लिए सरकार ही दोषी है,अब तक गाँवों में सरकार ने ग्राम रक्षा दल का गठन नहीं किया है। ग्राम रक्षा दल और पंचायत समिति मिल कर गाँवों में विकास कार्य को पूरा करते हैं।गाँव में अभी वर्त्तमान परिस्थिति यह है कि केवल मुखिया,बीडीओ और ब्लॉक स्तर के कर्मचारी मिल कर बैठक करते हैं,और विकास कार्य के लिए आयी हुई राशि को खुद में ही बंदरबाँट कर लेते हैं।सरकार को इस समस्या के निराकरण के लिए गाँव में ग्राम रक्षा दल का गठन कर गाँव के विकास की जिम्मेदारी को जिला परिषद् तथा वार्ड पार्षद के मध्य बँटवारा कर देना चाहिए।ताजीम जी कहते हैं कि गाँव के विकास कार्य तब ही सही मायने में पूरा हो सकेगा नहीं तो भ्रष्ट अधिकारी लोग कभी गाँव का विकास नहीं होने देंगे