जिला हजारीबाग,प्रखंड चुरचू से काजिम अंसारी जी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि इन्होंने पुरे चुरचू प्रखंड के सभी पंचायत में समीक्षा किया है।खाद्य आपूर्ति योजना से तहत अत्यंत गरीब लोगों को राशन कार्ड के जरिये मिलने वाला चावल,तेल और चीनी नहीं मिल पा रहा है।खास करके हरिजन, आदिवासी और गरीब तबके के लोग जो मजदूरी करके अपने परिवारों का भरण-पोषण करते हैं । इन लोगों को भी खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।वे कहते हैं कि चुरचू प्रखंड में जितने भी पंचायत है और इन पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति के सदस्य और जो वार्ड पार्षद है इनकी जिम्मेवारी बनती है कि ये पुरे प्रखंड का भ्रमण करके गरीबो को अंत्योदय योजना का लाभ दिलाएं । साथ ही गरीबों का राशन कार्ड अविलम्ब बनाने का काम करें। गरीब और दबे कुचले लोगों को आगे बढ़ाने के लिए ये संकल्प लिया जाये।साथ ही इनका कहना है कि जिसका कच्चा मकान है या झोपड़ी है उन लोगों को बरसात और गर्मी में रहने में काफी परेशानी होती है वैसे लोगो को इंदिरा आवास योजना, वृद्धा पेंसन और विधवा पेंसन का लाभ दिया जाये।