झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग जिले के दाढ़ी प्रखंड से मोहम्मद काज़िम ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि प्रत्येक पंचायत में पंचायत परिषद का गठन होना चाहिए,तभी इलाके में विकास संभव हो पायेगा।और इंद्रा आवास योजना,सुरक्षा- पेंशन,विधवा-पेंशन,मनरेगा इत्यादि योजनाओं को धरातल पर लागू किया जा सकता है।साथ ही पंचायत के मुखिया,पंचायत-समिति एवं वार्ड-सदस्य,इन सभी को एक सूत्र में बांध कर, पंचयती राज परिषद का गठन प्रत्येक पंचायत में हो,तभी पंचायत में विकास होगा एवं शिक्षा ,रोजगार सहित विभिन्न क्षेत्रों में भी उम्मीद के अनुसार विकास हो पायेगा तथा झारखण्ड वासिओं को लाभ मिलेगा।परन्तु वर्तमान में चल रहे सभी योजनाओं में ,भ्र्ष्टाचार और बिचौलिओं ने अपनी पकड़ बना ली है और इनकी उपस्थिति से कार्यप्रणाली पर गलत प्रभाव पड़ रहा है।