जिला हजारीबाग प्रखंड दाड़ी से मोहम्मद असरार अंसारी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की सीसीएल प्रबंधन मजदूरों के क्वार्टरों की मरम्मत बेहतर ढंग से करके मजदूरों की जीवनशैली में बदलाव लाना चाह रही है। इसके लिए सीसीएल प्रबंधन अरगड्डा क्षेत्र में करोर्ड़ो खर्च कर रहा है।क्वार्टरों की मरम्मत कुछ कॉलोनियों में शुरू हो गयी है। अरगड्डा क्षेत्र के गिद्दी,रेलीगढ़ा ,गिद्दी सी ,सिरका ,जीएम यूनिट गिद्दीवाशरी के मजदुर कॉलोनियों में रहने वाले सीसीएल कर्मियों की 1867 क्वार्टरों की मरम्मति का कार्य किया जायेगा। जीएम यूनिट गिद्दीवाशरी में क्वार्टरों मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है।इस परियोजना के तहत कोल क्षेत्र के अन्य मजदुर कॉलोनियों के लिए भी निविदा निकाली गयी है।और जल्द ही कार्यादेश भी निकाला जायेगा।इन क्वार्टरों पर 39 करोड़ खर्च होंगे।यह प्राकललित राशि गिद्दी में 560, रेलीगढ़ा में 311,गिद्दी सी में 250 ,सिरका में 529 ,गिद्दीवाशरी 100 ,जीएम यूनिट 117 है।इन क्वार्टरों में ए और बी टाइप दोनों तरह के क्वार्टर है जिनमे मरम्मत का कार्य होगा