झारखण्ड के हजारीबाग ज़िले से मोहम्मद असरार अंसारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि खाद्यान बंद करने के विरुद्ध में बिहार कोल्यारी यूनियन का प्रदर्शन किया गया। प्रबंधन को सौपा गया दस सूत्री मांग पत्र ,आंदोलन करने की दी गई चेतावनी।यूनियन के लोगों ने प्रबंधन के खिलाफ नरेबज़े की और इसके बाद सभा की गयी। यूनियन के छेत्रिय अध्यक्ष गणेश्वर जी ने केंद्र सरकार की मजदुर विधि नीतियों की आलोचना की और कहा कि दस भूमिगत खदाने बंद करने की योजना बना रहा है प्रबंधन के इस फैसले पर यूनियन में रौफ है । उन्होंने कहा कि दसवां वेतन समझौता व ठेका के पक्ष में हाई पवार कमिटी के फैसले को अभी तक लागु नहीं किया गया है