मोहम्मद असरार अंसारी जी दाड़ी प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि दाड़ी में विद्यालय चलें-चलाएं अभियान की शुरुआत हुई। विद्यालय से दूर रहने के बच्चे का नामांकन कराने का निर्णय 26 तक चलाया जायेगा। विद्यालय चलें-चलाएं अभियान 2017 की शुरुआत दाड़ी प्रखंड स्तर पर झारखण्ड इंटर महाविद्यालय में हासिल में शुरू की गई। इसका उद्घाटन दाड़ी बिडियो प्रमोद कुमार दास व अन्य अतिथियों ने दिप प्रज्वलित कर किया। बिडियो प्रमोद कुमार दास इस अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया और कहा कि सरकारी विद्यालों की स्तिथि कई दृष्टिकोण से ठीक -ठाक है लेकिन मौजूदा दौर में शिक्षक का स्तर बढ़ाने की जरुरत है और कहा कि विद्यालय में संस्कार उक्त शिक्षा बच्चों को मिलेगा तो विद्यालय की पुराणी गरिमा लौट सकती है। प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी विजय राम ने कहा कि दाड़ी प्रखंड में लगभग 147 बच्चे विद्यालय से दूर है। अभियान के दौरान इन बच्चों का नामांकन कराया जायेगा