जिला हजारीबाग से मोहम्मद असरार अंसारी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की पानी टंकी गिरने से मजदुर कॉलोनी में जलापूर्ति बाधित हो गयी है।बताया जा रहा है की शनिवार को रेलीगढ़ा में पानी टंकी गिर गयी थी जिससे मजदूर कॉलोनियों में पेयजल व्यवस्था चरमरा गयी है.इस समस्या को देखते हुए प्रबंधन ने जलापूर्ति व्यवस्था बहाल करने का कार्य शुरू कर दिया है।जानकारी के अनुसार रेलीगढ़ा बाजार सहित अन्य मजदुर कॉलोनियों के सैकड़ो क्वार्टरों में पेयजल व्यवस्था बाधित है।यहाँ के मजदूरों को पानी के लिए परेशानी उठाना पड़ रहा है।स्थानीय लोग प्रबंधन पर जलापूर्ति व्यवस्था बहाल करने के लिए दबाव डाल रहे है।सिविल विभाग के अधिकारी व कर्मचारी पेयजल व्यवस्था बहाल कराने में लगे है।अधिकारी व कर्मचारी का कहना है की जल्द ही क्वार्टरों में पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।