मुहोम्मद अंसारी जी दाड़ी प्रखंड हजारीबाग से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि दाड़ी प्रखंड डीपीएस आशीष कुमार पंडा ने गिद्धि सह पंचायत के माध्यम से सजल गोस्वामी के जनवितरण प्रणाली दुकान की जाँच की। जाँच के पश्चात् श्री पांडा जी ने बताया कि लाभुकों को बायोमेट्रिक मशीन के माध्यम से अंगूठा सत्यापित नहीं होने तथा लिंक फ़ैल होने के कारण लाभुकों को अनाज नहीं मिल पा रहा है।जाँच के दौरान पता चला कि बायोमेट्रिक मशीन में कई अन्य गड़बड़ियाँ मिली है। इसलिये बायोमेट्रिक मशीन के ठीक होने के बाद ही लाभुकों को अनाज मिल पायेगा।बायोमेट्रिक मशीन के ख़राब होने की शिकायत मुखिया अरुण कुमार ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी से की है। दाड़ी प्रखंड के सभी पंचायतों में शिकायतों के आधार पर जनवितरण प्रणाली के दुकान की जाँच की गई है।