जन्म से आठ साल की उम्र तक का समय बच्चों के विकास के लिए बहुत खास है। माता-पिता के रूप में जहाँ हम परवरिश की खूबियाँ सीखते हैं, वहीँ इन खूबियों का इस्तेमाल करके हम अपने बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा दे सकते है। आप अपने बच्चे के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ाने और उन्हें सीखाने के लिए क्या-क्या तरीके अपनाते है? इस बारे में बचपन मनाओ सुन रहे दूसरे साथियों को भी जानकारी दें। अपनी बात रिकॉर्ड करने के लिए दबाएं नंबर 3.

Transcript Unavailable.

दैनिक जागरण बिहार की मई 2023 की रिपोर्ट के अनुसार नरपतगंज प्रखंड से सटे सुपौल जिला के छातापुर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय ठूठी में सोमवार को एमडीएम परोसने के क्रम में बच्चों के भोजन में मरी हुई छिपकली मिली, जिसके बाद बच्चों व गांव वालों में हड़कंप मच गया। लेकिन क्या ये हड़कंप हमारा अपने जन प्रतिनिधियों के सामने झलकता है ? जिस पन्ना ज़िले के स्कुल में 40 बच्चे बीमार हो गए , क्या वोट देते समय हम ये बात सोचते है? नहीं .. बिलकुल भी नहीं सोचते। क्योंकि हम एक वोट देने की मशीन में ढल चुके है। कुछ लोग इसे मेरी ही मूर्खता करार देंगे कि मध्यान भोजन के लिए हम नेताओ को दोष क्यों दें ? लेकिन सच ये है कि जब तक कोई घटना हमारे या हमारे अपनों के साथ नहीं घटती , तब तक हम राजनितिक पार्टियों की चाटुकारिता में लगे रहते है। लोग आपको ही बार बार समझायेंगे कि हमें इन सभी पचड़ों में नहीं पड़ना चाहिए। दोस्तों, अपने देश, समाज और बच्चों के भविष्य को बदलने के लिए किसी न किसी को शुरुआत करनी पड़ेगी और वह शुरुआत स्वयं से ही होगी, इसके बाद अन्य समाज के लोगों का साथ मिलता चला जाएगा। तब तक आप हमें बताइए कि * ------ आपके गाँव या क्षेत्र में सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन की स्थिति क्या है ? *------- आपने क्षेत्र या गाँव के सरकारी स्कूलों में बच्चों को कैसा पौष्टिक खाना मिलता है क्या ? आपके अनुसार बच्चों के लिए पौष्टिक भोजन का क्या मतलब है ? *------ साथ ही शिक्षा के मसले पर आपको किससे सवाल पूछने चाहिए ? और इसे कैसे बेहतर बनाया जा सकता है , ताकि हमारे देश का भविष्य आगे बढे।

Transcript Unavailable.

बाजार का केमिकल से पकाया हुआ केला स्वास्थ्य के लिए है हानिकारक खरीदें यह केला

पूजा आगरा में आज बनेगा मखाना का खीर

बाजार में नकली गेहूं पाया जा रहा है जैसा कि लोग बता रहे हैं सुनिए रिपोर्ट

Transcript Unavailable.

बासोपट्टी प्रखंड मुख्यालय पर dm के आने के अवसर पर पोषण आहार के दिखने के लिए नाटक का आयोजन भी किया गया वह इस नाटक के माध्यम से गाव गाव में किस तरह का पोषण किया जाय उसी के बारे में समझाया और बताया कि सभी अछि तरस से सेवन करें

बासोपट्टी प्रखंड मुख्यालय पर बाल विकास परियोजना कार्यालय की ओर से राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मधुबनी डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कार्यक्रम का फीता काट कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डीएम वर्मा ने मौजूद लागोस को संबोधित करते हुए कहा कि पौष्टिक आहार की विशेषता को लेकर जागरूकता फैलानी चाहिए ताकि जन जन तक इसकी महत्व को समझा जा सकें। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बेहतर स्वास्थ्य के लिए पोषण के महत्व पर जागरूकता को बढ़ाना है। आम आवाम एवं बच्चों के आहार और पोषण के लिये देश की स्थिति का निगरानी,स्वास्थ्य और पोषण के बारे में अनुकूलन प्रशिक्षण के द्वारा लोगो को जागरूक करना सहित अन्य मुख्य भूमिका है। डीएम ने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर मेनू के हिसाब से बच्चो को आहार मिलना चाहिए ताकि कुपोषण से बचाव हो सकें। कार्यक्रम के माध्यम बच्चो एवं गर्भवती महिलाओ के स्वास्थय के लिए जानकारी दिया गया। पौष्टिक आहार ही बेहतर स्वास्थ्य के लिए मुख्य वरदान है। इससे कुपोषित से बचाव किया जा सकता है। डीएम वर्मा ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए सराहना किया। कार्यक्रम के दौरान प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत से आई हुई आंगनवाड़ी सेविकाओं के द्वारा कई स्टॉल लगाए गए थे। जिसका जायजा उन्होंने लिया। मौके पर मौजूद आंगनवाड़ी सेविकाओं से पूछताछ किया। कार्यक्रम संयोजक की ओर से डीएम के आगमन होते हुए स्वागत गान भी प्रस्तुति किया गया। वहीं कार्यक्रम के दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से कुपोषण से बचने के लिए कई टिप्स बताए गए। डीएम ने कहा कि पौष्टिक आहार के महत्व की प्रचार प्रसार करने में सबकी सहभागिता होनी चाहिए। कार्यक्रम के दौरान बेहतर कार्य करने वाले कर्मियो को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। वहीं बच्चो को पुरस्कृत किया गया। डीएम ने कई बच्चे को अपने हाथ से पौष्टिक आहार की थैली दी। कर्मियों द्वारा सही पोषण देश रौशन,जन जन की है पुकार,कुपोषण मुक्त रहे बिहार सहित अन्य रंगोलिया भी बनाई गई थीं। कार्यक्रम के अंत में डीएम ने मुख्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया। मौके पर बीडीओ अजीत कुमार,सीओ हर्ष हरि,पीओ दिनेश कुमार,स्वास्थय प्रभारी डॉ सीताराम महतो, सीडीपीओ पल्लवी कुमारी,प्रमुख प्रतिनिधि बीरेंद्र यादव,बाल विकास परियोजना कार्यालय के महिला पर्यवेक्षिका सहित सभी कर्मी मौजूद थे।